रामदेव बाल मण्डल का दशमी महोत्सव 3 सितम्बर से

सामाजिक

रामदेव बाल मण्डल का दशमी महोत्सव 3 सितम्बर से शुरू होगा। जेठमल रंगा ने महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि 3 सितम्बर को महोत्सव का उद्घाटन होगा। चार सितंबर को महाआरती, भजन सन्ध्या तथा भण्डारा का कार्यक्रम होगा।

रंगा ने बताया कि पांच सितंबर की सुबह सात बजे मन्दिर से ध्वजा यात्रा निकलेगी जो बड़ाबाजार में भ्रमण करते हुए वापस मन्दिर लौटेगी। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर शाम चार बजे से बाबा की कथा होगी तथा उसके अगले दिन सुबह चार बजे महा यज्ञ का भी कार्यक्रम है। 28 अगस्त से पांच सितम्बर तक रोजाना अभिषेक भी किया जाएगा। 29 अगस्त को बाबा का जन्मोतस्व मनाया जाएगा।

Share from here