राजद एमएलसी और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारी उनके आवास की तलाशी ले रहे हैं।
सुनील कुमार सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष भी हैं। सुनील कुमार सिंह के आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर छापेमारी की है।