Building collapse in kolkata

कोलकाता में फिर गिरा इमारत का हिस्सा

कोलकाता

कोलकाता। मानसून शुरू होने के साथ ही महानगर में इमारतों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह हल्की बारिश के बीच कोलकाता के बेंटिक स्ट्रीट में स्थित एक पुरानी इमारत की छत का एक हिस्सा अचानक टूट कर गिर गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 81 नंबर बेंटिक स्ट्रीट में स्थित दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इमारत के गिरने के बारे में जब कोलकाता नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के डीजी ने बताया कि खतरनाक और खंडहर इमारतों को चिह्नित कर वहां बहुत पहले ही नोटिस लगा दिया गया है लेकिन यहां रहने वाले लोग नगर निगम के नोटिस को महत्व नहीं देते हैं। इसीलिए कई बार जानमाल के नुकसान जैसी घटनाएं भी होती रही हैं। इसलिए इस बार नगर निगम ने नई नीति बनाई है और पुरानी इमारतों में रहने वाले लोगों को वहां से हर हाल में हटाया जाएगा।

इधर, इमारत मालिकों के संगठन के सचिव सुकुमार रक्षित ने बताया कि नगर निगम ने कोई नयी नीति बनाई है, इस तरह की कोई जानकारी हम लोगों को नहीं दी गई है। मीडिया में थोड़ी बहुत जानकारी आई है लेकिन वह भी अस्पष्ट है।इस बारे में बातचीत के लिए इमारत मालिकों की ओर से कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम को चिट्ठी दी गई थी लेकिन उन्होंने जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता नगर निगम की ओर से मेयर फिरहाद हकीम ने घोषणा की थी कि मानसून के शुरू होने से पहले ही महानगर में मौजूद पुराने और खंडहर इमारतों को तोड़ा जाएगा। अब मानसून शुरू होने के साथ ही महानगर में इमारतों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *