यदि राजनीति नहीं करती तो तृणमूल कांग्रेस को चोर बोलने वालों की जीभ खींच लेने बोलती – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि अभी तृणमूल कांग्रेस को चोर कहा जा रहा है। यदि राजनीति नहीं करती और चेयर पर नहीं रहती, तो मैं कहती कि जो यह बात बोल रहे हैं, उनकी जीभ खींच लें। अभी प्रमाणित नहीं हुआ है। यह मीडिया ट्रायल चल रहा है। मीडिया से लेकर न्यायापालिका तक, राजनीतिक पार्टी को भय दिखा कर सभी को पराधीन कर दिया गया है।

Share from here