बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी के 87वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया। गूगल ने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में उनके किरदार पर स्केच बनाया है।
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून,1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ था। ये सिनेमा जगत के ऐसे अभिनेता थे जो अपने खलनायक की भूमिका के लिए काफी मशहुर हुए। वर्ष 1987 में आई शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैंबो के किरदार से अमरीश पुरी ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा इन्होंने शहंशाह, करण-अर्जुन, कोयला, दिलजले, विश्वात्मा, राम-लखन, तहलका और गदर जैसी फिल्मों में भी नेगेटिव किरदार से अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
माइलोडीस्प्लास्टिक सिंड्रोम नाम के एक ब्लड कैंसर से जूझ रहे अमरीश पुरी का 12 जनवरी,2005 को निधन हो गया था।
