भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा एक सभा में दिए गए बयान से फिर राजनीति गरमा गई है। दिलीप घोष ने कहा कि हो सकता है कि दिसंबर के बाद दोबारा विधानसभा चुनाव हों। राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पहले भी कई बार यही स्वर दोहरा चुके हैं। उनके मुंह से यही सुना गया कि दिसंबर में सरकार गिर जाएगी। “यह सरकार वस्तुतः दिसंबर में नहीं रहेगी। 2024 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे। बने रहें।” अब वही बात दिलीप घोष से सुनने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि जितने विधायक गए है वे सूत समेत कई को लेकर वापस आएँगे।
