रामदेव बाल मण्डल के दशमी महोत्सव का हुआ उद्घाटन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। रामदेव बाल मण्डल द्वारा आयोजित बाबा रामदेव दशमी महोत्सव का रविवार शाम उद्घाटन हुआ। सिंघागढ़ मोड़ के निकट मंत्री शशि पांजा ने महाआरती के साथ महोत्सव का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर शशि पांजा ने कहा कि जो लोग दशमी पर राजस्थान नही जा सकते हैं उन्हें यहीं पर रामदेव जी के मन्दिर का आभास हो और वे खुशी से अपने आराध्य रामदेवजी की पूजा कर सकें।

इसके बाद उद्घाटन समारोह में आये पूर्व विधायक संजय बक्शी, पूर्व विधायिका स्मिता बक्शी, पार्षद महेश शर्मा, पार्षदा पूजा पांजा, समाजसेवी स्वपन बर्मन, पप्पू तिवारी सहित अन्य कई गणमान्य लोगों तथा संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंच पर संस्था के सदस्यों द्वारा मंत्री शशि पांजा ने जेठमल रंगा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सम्मान समारोह के बाद भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया।

Share from here