अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर रात 12.30 बजे पहुँची ईडी दफ्तर

कोलकाता

अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर रविवार रात 12.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंची। ईडी दफ्तर पहुचने पर देखा गया कि ईडी दफ्तर में ताला लगा था और वहां कोई नही था। वहां कुछ देर इंतज़ार करने के बाद वहां से वे निकल गई। वहीं ईडी सूत्रों के अनुसार टाइपिंग भूल के कारण ऐसा हुआ है 12:30 पीएम की जगह 12:30 एएम लिखा गया।

Share from here