breaking news

ईडी ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को नया समन जारी कर आज दोपहर 12:30 बजे किया तलब

कोलकाता

ईडी ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को कोयला मामले में नया समन जारी किया है। उन्हें आज दोपहर 12:30 बजे एजेंसी के सामने पेश होने को कहा। इससे पहले उन्हें रात 12:30 बजे बुलाया गया था,  हालांकि ईडी ने उसे टाइपोग्राफ़िकल त्रटि बताया।

Share from here