breaking news

गाय तस्करी – इनामुल हक के भतीजों के बैंटिक स्ट्रीट स्थित दो कार्यालयों को सीआईडी ने किया सील

कोलकाता

गाय तस्करी मामले में इनामुल हक के तीन भतीजों पर ​​अब नजर हैं। ​​सीआईडी अधिकारियों ने कल बेंटिंक स्ट्रीट में इनामुल के तीन भतीजों हुमायूं कबीर, जहांगीर आलम और मेहदी हसन की जेएचएम समूह के दो कार्यालयों पर छापा मारा था। दोनों कार्यालयों को सील कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक आज वहां तलाशी ली जाएगी। 

Share from here