बच्चे का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में शांतिनिकेतन रणक्षेत्र बन गया। बताया जा रहा है कि रविवार को घर के पास एक दुकान से बिस्किट खरीदने गया बच्चा लापता हो गया था। दो दिन बाद उसके रिश्तेदार के घर की छत से उसकी लाश मिली। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी पड़ोसी के घर में तोड़फोड़ कर आगजनी की। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में बच्ची की हत्या की गई है। बच्ची के अपहरण व हत्या के आरोप में पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
