पंजाब के सीएम भगवंत मान को क्या वाकई फ्रैंकफर्ट में प्लेन से उतारा गया? इसकी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई। मान पर आरोप है कि लुफ्थांसा एयरलाइंस की तरफ से उन्हें अत्यधिक नशे में होने की वजह से यात्रा करने में अनफिट बताते हुए प्लेन से उतार दिया गया।
इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आरोपों में कहा गया है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट में जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा द्वारा विमान से उतारा गया था क्योंकि वो नशे में थे।
सिंधिया ने कहा कि यह मामला विदेशी क्षेत्र का है। हमें जानकारी की दोबारा जांच करनी होगी। जानकारी प्रदान करने के लिए हम लुफ्थांसा पर निर्भर हैं। मुझे दिए गए अनुरोध के आधार पर मैं इसे देख लूंगा।