breaking news

मुंबई के नावा शेवा पोर्ट से 1725 करोड़ रुपये की ‘हेरोइन’ जब्त

महाराष्ट्र

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मुंबई में स्थित नावा शेवा बंदरगाह से 20 टन हेरोइन बरामद किया है। दिल्‍ली पुलिस द्वारा जब्‍त की गई हेरोइन की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है। इसका बाजार मूल्‍य तकरीबन ₹1725 करोड़ आंका गया है। पुलिस को नशी की बड़ी खेप भारत आने की गुप्‍त सूचना मिली थी। इसके बाद स्‍पेशल सेल की एक टीम ने नावा शेवा बंदरगाह से एक कंटेनर को जब्‍त किया।

Share from here