देश में हो रहे माॅब लिंचिंग की घटनाओं पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट करके गुरुवार को कहा कि इससे सरकार ही नहीं, देश की भी बदनाम होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इन घटनाओं से शर्मिंदा हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकारें ऐसे जातिवादी व धार्मिक उन्मादी जघन्य अपराध अपने राज्यों में लगातार क्यों होने देती है। देश की बदनामी हो रही है। बीते कल इंदौर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक कर्मचारी की बल्ले से हुई पिटाई पर उन्होंने कहा कि अब तो पुलिस व सरकारी कर्मचारी भी इस नई आफत के शिकार हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में एक भीड़ द्वारा तबरेज अंसारी पर चोरी के संदेह में कथित तौर पर हमला किया गया। जिसने जेल में दम तोड़ दिया। इसी घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में बुधवार को कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना से पीड़ा हुई है। उनके मुताबिक, दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए, लेकिन पूरे राज्य को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।
