sunlight news

कोलकाता – स्कूल के किचन में लगी आग

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के बेलियाघाटा थाना इलाके में स्थित देशबंधु हाई स्कूल के किचन में मिड डे मील बनाते समय यह आग लगी।। घटना 9:25 बजे की है।
सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

घटना में किसी छात्र या छात्रा के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन मिड डे मील बनाने वाला एक व्यक्ति हल्का झुलस गया है। उसे एनआरएस अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार हुआ।आग लगने के बाद स्कूल प्रबंधन ने सावधानी बरतते हुए सभी बच्चों को छुट्टी दे दी थी।

पुलिस ने बताया कि मिड डे मील बनाते समय गैस लीकेज की वजह से आग लगी थी। पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची थी और बच्चों को बाहर निकलने में मदद की गई थी। जहां आग लगी थी उस जगह को फिलहाल सील किया गया है। पूरी तरह से जांच के बाद स्कूल को दोबारा खोला जाएगा।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *