sunlight news

कोलकाता-भारत-वेस्टइंडीज मैच पर सट्टा लगा रहे दो लोग गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता में भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार रात चल रहे मैच के दौरान सट्टा लगा रहे दो आरोपितों को कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को यह जानकारी कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट बेटिंग की पुख्ता सूचना मिलने के बाद बेनियापुकुर थाना इलाके के एक गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की गई। वहां से मोहम्मद इनाम उर्फ गुड्डू नाम के 30 वर्षीय आरोपित को गिरफ्तार किया। वह 14 नंबर तातीबागान लेन का रहने वाला है। उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए जिसके जरिए वह सट्टा लगाने का काम कर रहा था।

उससे मैराथन पूछताछ की गई तो उसने अपने एक और साथी का नाम बताया जो तिलजला थाना इलाके के तोप्सिया फर्स्ट लेन का निवासी है। पुलिस की टीम ने देर रात उसके घर भी छापेमारी की और उसके उसे धर दबोचा। उसका नाम राजकुमार साव (30 साल) है। इन दोनों के पास से चार मोबाइल फोन और ₹4600 रुपये बरामद किए गए हैं। दोनों ने बताया है कि सट्टाबाजी गिरोह से जुड़े हैं। उनके साथ और भी कई लोग शामिल हैं।

Share from here