breaking news

पुरुलिया में गाय से भरी 22 ट्रक पकड़ी गई, 40 गिरफ्तार

बंगाल

पुरुलिया में गाय से भरी 22 ट्रकों को जब्त किया गया है।सैकड़ों मवेशियों को बचाया गया। कई बछड़ों की मौत हो गई। इस घटना में हुरा थाने की पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बीती देर रात स्थानीय निवासियों ने गाय-भैंस से लदी एक कार को जब्त कर लिया। पुरुलिया जिला परिषद अध्यक्ष और तृणमूल नेता सुजॉय बनर्जी का दावा है कि पुलिस और बीजेपी के हाथ में गाय की तस्करी चल रही है। शासक-नेता ने आरोप लगाया कि प्रशासन को सूचना देने के बावजूद काम नहीं हुआ। 

Share from here