कल्याणी एम्स भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बीजेपी विधायक नीलाद्रिशेखर दाना को सीआईडी ने किया तलब कोलकाता October 11, 2022sunlight कल्याणी एम्स भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बीजेपी विधायक नीलाद्रिशेखर दाना को सीआईडी ने तलब किया है। उन्हें सुबह 11 बजे भवानी भवन में उपस्थित होने को कहा गया है। इससे पहले सीआईडी ने नीलाद्रशेखर दाना की बेटी मैत्री से घर जाकर पूछताछ की थी। Post Views: 280 Share from here