बीसीसीआई से सौरव गांगुली की विदाई लगभग तय – गांगुली का पहला बयान, बोले- अब कुछ और करने जा रहा हूं

कोलकाता

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने की ख़बरों के बिच पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। गांगुली ने कहा कि अब वो कुछ और करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली बोर्ड के प्रमुख बने रहना चाहते थे, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, मगर गांगुली के बयान से साफ हो गया है कि बीसीसीआई से उनकी विदाई होनी तय हो गई है। एक कार्यक्रम में बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि मैं अब कुछ और करने जा रहा हूं। क्रिकेट करियर के 15 साल शानदार रहे। कैब अध्यक्ष बना, फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बना और अब कुछ और करूंगा। आप हमेशा नहीं खेल सकते, आप हमेशा एडमिनिस्ट्रेशन में नहीं रह सकते।

Share from here