breaking news

हुगली में लगे पोस्टर – भाजपा में तृणमूल विधायक स्वीकार नहीं, तृणमूल विधायक का दावा – लॉकेट चटर्जी होंगी तृणमूल में शामिल

बंगाल

भाजपा में तृणमूल के विधायकों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। चुंचुड़ा से तृणमूल विधायक के नाम से ऐसे पोस्टर हुगली में लगे हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘चेतावनी! एक अत्याचारी, अहंकारी तृणमूल विधायक को भाजपा में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। हम भाजपा के सिपाही हैं।  जिसके बाद कयास शुरू हो  गए कि क्या तृणमूल विधायक असित मजूमदार भाजपा में जाने वाले हैं। इसके जवाब में  तृणमूल विधायक ने दावा किया कि भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी तृणमूल में शामिल होंगी। विधायक ने कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। 

Share from here