पंचायत चुनाव से पहले डोमकल में फिर हथियार बरामद हुए हैं। डोमकल थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद आधी रात को तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने डोमकल के दक्षिण गरीबपुर के रेजालपारा स्थित सबेद अली मंडल के घर पर छापा मारा वहां से एक देशी बंदूक, एक राउंड गोली बरामद हुई है।
