झारखंड की अभिनेत्री की हत्या के मामले में उसके पति को बागनान से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मृतका रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया के पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, लंबी पूछताछ के दौरान दिए गए बयानों में विसंगतियों के चलते गिरफ्तारी की गई है। बागनान में जिस झारखंड एक्ट्रेस की हत्या की गई थी, उसके शव की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। फोरेंसिक टीम शव के नमूने एकत्र करेगी। रिया के सिर पर गहरा जख्म है। इसकी जांच की जाएगी कि वहां गन पाउडर फंसा है या नहीं। हत्या से पहले हाथापाई हुई थी की नहीं इसे भी तलाशेगी।
