breaking news

ईको पार्क में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट विवाद में “गेरुआ”

कोलकाता

ईको पार्क में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट परमिट-विवाद में अब गेरुआ रंग आ गया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के सामने अरिजीत द्वारा मंच पर ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाने के बाद ही राज्य HIDCO ने अनुमति रद्द कर दी। हालांकि, फिरहाद हाकिम ने कहा कि G-20 समिट के कारण और और नए साल पर हो रही भीड़ के कारण किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए कोई आवेदन भी जमा नहीं किया गया है।

Share from here