कोलकाता। कोलकाता के प्रगति मैदान थाना इलाके के चौबागा में शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार बस और ट्रक में आमने-सामने से हुई टक्कर के बाद में दोनों ही गाड़ियां खाई में जा गिरी हैं। बस यात्रियों से भरी थी। घटना में छह लोगों के घायल होने की जानकारी पुलिस ने दी है। इसके अलावा ट्रक का कंडक्टर अभी भी लापता बताया जा रहा है। घायलों में से एक युवक की उम्र करीब 30 साल है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसे इलाज के लिए सीएनएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों की पहचान मकसद मित्रा (55), जहांनारा बीबी (35), रामधन माझी (20), परमेश्वर माझी (34) और मजीदा बीबी (55) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक का कंडक्टर अभी भी फंसा हुआ है। उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम प्रगति मैदान थाना इलाके के चौबग्गा में बासंती हाईवे पर आमने-सामने से आ रहे ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद सड़क किनारे मौजूद खाई में दोनों गाड़ियां जा गिरी। इस पर नजर पड़ने के बाद स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए थे।