ललन शेख की मौत मामले में सीबीआई ने कोर्ट में आशंका जताई कि अगर राज्य पुलिस ने एक दिन और जांच की तो सारे सबूत खत्म हो जाएंगे। सीबीआई के वकील ने शुक्रवार को कोर्ट को बताया कि पोस्टमार्टम (फॉरेंसिक रिपोर्ट) की जो रिपोर्ट सीबीआई को दी गई है, उससे यह आशंका और गहराती जा रही है। हालांकि कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस जय सेनगुप्ता ने कहा, मेरा मानना है कि इस डर की कोई वजह नहीं है। सच को कोई छुपा नहीं सकता। मैं केस की केस डायरी देखना चाहता हूं। सोमवार सुबह 11 बजे तक इंतजार करें।
