सनलाइट। श्री पुष्टिकर सेवा समिति द्वारा गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए सेवा शिविर का उद्घाटन हुआ। गुरुवार को उद्योगपति जगत कोचर ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजकुमार पुरोहित, किशन लाल ओझा, दामोदर व्यास, शिव कुमार व्यास, महेश कुमार आचार्य, कमल कोचर, सांवरमल व्यास, अशोक शॉ सहित संस्था के अन्य कई पदाधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।

राजकुमार पुरोहित ने बताया कि गंगासागर आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सेवा शिविर लगाया गया है तथा आज पहले ही दिन शिविर में बड़ी संख्या आये श्रद्धालुओं ने सेवा लाभ लिया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में आवास से लेकर चाय, भोजन तक की सुविधा उपलब्ध है। पुरोहित ने बताया कि कोरोना काल के बाद इस बार विस्तृत रूप से मेला लगा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशा है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा तीर्थयात्री को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सकें ऐसी व्यवस्था इस शिविर में की गई है। सेवा कार्य के लिए लगाया गया शिविर रविवार 15 जनवरी तक चलेगा।