ganga vilas pm modi

पीएम मोदी ने Ganga Vilas क्रूज को दिखाई हरी झंडी

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी -डिब्रूगढ़ के बीच सबसे लंबी जल यात्रा करने वाले एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, यूपी के सीएम आदित्यनाथ मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा वर्चुअली इवेंट में शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “रिवर क्रूज गंगा विलास का शुभारंभ हो गया है। गंगा नदी हमारे लिए सिर्फ जलधारा नहीं है, बल्कि प्राचीन काल से तप-तपस्वियों की साक्षी है। मां गंगा ने भारतीयों को हमेशा पोषित किया है, प्रेरित किया है। गंगा पट्टी आजादी के बाद पिछड़ती चली गई। लाखों लोगों का पलायन हुआ, इस स्थिति को बदलना जरूरी था और हमने नई सोच के साथ काम करना शुरू किया। एक तरफ नमामी गंगे के माध्यम से गंगा की निर्मलता के लिए काम किया, दूसरी तरफ अर्थ गंगा पर भी काम किया। आर्थिक गतिविधियों का नया वातावरण बनाया।” आपको बता दें कि गंगा विलास क्रूज वाराणसी के रविदास घाट से असम के डिब्रूगढ़ तक यात्रा को तय करेगा। ये क्रूज 51 दिनों में डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस क्रूज के जरिए पर्यटकों को गंगा और देश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगा।

Share from here