कलकत्ता हाईकोर्ट में जस्टिस मंथा का मामला दिल्ली पहुंच गया है। वकीलों के एक वर्ग से शिकायतें मिलने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया सक्रीय हो गया है। प्रदेश में तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमिटी आ रही है। टीम हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव से बात करेंगे। सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए जाएंगे। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी 17 जनवरी तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
