26 वर्षीय युवक की अस्पताल के रेफर के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। मेघनाद नाम के युवक को कोलकाता शहर के एक के बाद एक अस्पताल में चक्कर लगाने के बाद सुबह-सुबह एनआरएस अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। मेघनाद टालीगंज का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले फुटबॉल खेलते समय उसकी कमर में चोट लग गई थी। इसी बीच सोमवार को वह बाइक से गिरकर फिर से घायल हो गया। युवक दर्द से कराह रहा था। आरोप है कि परिजन शाम को अस्पताल के चक्कर लगाते रहे। परिजन का दावा है कि युवक को पहले एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से वह एसएसकेएम अस्पताल, चितरंजन अस्पताल गए और एनआरएस पहुंचे। उन्हें सर्जरी के लिए एनआरएस ले जाया गया। लेकिन आरोप है कि मेघनाद को लंबे समय तक अनुपचारित छोड़ दिया गया था। परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। हालांकि अभी अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
