दिल्ली में चल रही भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाने का फैसला किया गया है। 2024 में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला है। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है।
