One arrested with 39 lakh cash

कोलकाता: 39 लाख कैश के साथ एक गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता में एक बार फिर हवाला कारोबार की बड़ी खेप को नाकाम करने में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है।

हेयर स्ट्रीट‌ थाने के साथ मिलकर 39 लाख रुपये नगदी के साथ एक व्यक्ति को मंगलवार शाम चार बजे के करीब गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि बड़ा बाजार इलाके में हवाला कारोबारियों पर एसटीएफ की टीम ने नजर रखी थी। इसी बीच मंगलवार शाम चार बजे के करीब टी बोर्ड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ी। उसे गिरफ्तार कर जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 39 लाख रुपये नगदी भरे पड़े थे। उसकी पहचान सज्जन शर्मा 56 साल के तौर पर हुई है। वह बड़ा बाजार क्षेत्र के जोड़ाबागान थाना अंतर्गत 20 बटा चार बी बृंदावन बैसाखी स्ट्रीट का रहने वाला है।

रुपये से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उसके पास मौजूद नहीं था जिसके बाद पूरी नगदी को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया है कि हवाला कारोबार के लिए इस रुपये को ले जा रहा था। उससे पूछताछ कर इस रुपये के मालिक के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Share from here