Hanuman chalisa path Dobson road

सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ के दौरान पुलिस पर अड़ंगे का आरोप

कोलकाता

कोलकाता। हावड़ा ऐसी मार्केट के समीप डबसन रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष सड़क जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प हुई है। दरअसल पिछले चार सप्ताह से हर मंगलवार को हनुमान मंदिर के पास सड़क जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

Hanuman chalisa path Dobson road

मंगलवार को इस कार्यक्रम में तीन तलाक फरियादी इशरत जहां भी शामिल हुई थीं। इशरत जहां ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ धार्मिक अधिकार है। कोई भी व्यक्ति सड़क पर 10 मिनट अगर हनुमान चालीसा पाठ कर ले तो इससे किसी तरह की कोई आफत नहीं आती।

उन्होंने बताया कि जैसे ही एसी मार्केट के पास हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया, बड़ी संख्या में पुलिस की टीम पहुंच गई। भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती सड़क से उठाया जाने लगा। उन्हें मारपीट कर सड़क किनारे किया गया, जो ठीक नहीं था।

इधर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सड़क जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ करने के कारण पूरे क्षेत्र में जाम लगने लगा था। इसलिए उन्हें कहा गया था कि वह किनारे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद समस्या की शुरुआत हुई।

वहीं भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि एक तरफ जहाँ पुलिस स्वयं रोड़ बन्द करवा कर नमाज की व्यवस्था करती है, और दूसरी तरफ डबसन रोड़ में 10 मिनट के पाठ से पुलिस को परेशानी हो रही है। अगर उनमे हिम्मत है तो वे शुक्रवार को पिलख़ाना में जीटी रोड़ खाली करा के दिखाए।

Share from here