सनलाइट, कोलकाता। श्रीकृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव का आयोजन किया गया। नजदीकी राधा कृष्ण मंदिर में विधिवत पूजन – भोग के बाद इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। रविवार को सम्पन्न हुए अन्नक्षेत्र महोत्सव की जानकारी देते हुए योगचार्य राजेश व्यास ने बताया कि आयोजन में लगभग चार हजार लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। व्यास ने आयोजन में परोक्ष अपरोक्ष सहयोग देने वालों के प्रति आभार प्रकट किया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं कोलकाता पुष्करणा समाज के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित ने ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक महीने किये जाने वाले मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि मन में भाव दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से सेवा कार्य में शामिल हो ही जाता है।
समाजसेवी हीरालाल किराडू ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की सराहना की। मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव के आयोजन में हनुमान नाहटा, अक्षत अग्रवाल, डॉ राकेश व्यास, अजय सिंह, राजेंद्र सरावगी, ओमप्रकाश पुरोहित, भवानी जोशी, सुनीता नाहटा, पिंकी साव, सरोज शर्मा, किरण व्यास, ओंकार नाथ पांडेय, लीला व्यास, राकेश ओझा, गोपाल पाणी सहित स्कूली छात्रों ने सेवाकार्य में अपना सक्रिय योगदान दिया।
