Amul milk price – अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू

देश

Amul milk price – अमूल ने दूध के दाम में एक बार फिर इजाफा करने का एलान कर दिया है। Amul ने दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। बयान के मुताबिक, इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।

Share from here