दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। MCD में मेयर का चुनाव कराने के लिए AAP की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेरॉय की ओर से याचिका दायर की गई है।
बता दें कि 6 और 24 जनवरी को सदन में लगातार हंगामा और मारपीट के बाद दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव अब 6 फरवरी को होगा। दिल्ली नगर निगम की साधारण बैठक हर महीने में एक बार होती है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा, जब महज एक बैठक में मेयर को नहीं चुना जा सका और इसके लिए तीसरी बैठक बुलानी पड़ी।