सनलाइट, कोलकाता। श्री जैन विद्यालय कोलकाता का वार्षिक खेलकूद एवं पुरस्कार वितरण समारोह शैलेन मन्ना स्टेडियम (डालमिया पार्क) हावड़ा में सम्पन्न हुआ। माध्यमिक अनुभाग प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के सचिव मनोज कुमार बोथरा ने उपस्थित सभी अतिथियो को छोटे पौधे भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीपीओ में सहायक पोस्टमास्टर तथा पश्चिम बंगाल की सुप्रसिद्ध बॉलीबाल खिलाड़ी अनन्या राय, द्वारा परेड की सलामी लेने तथा एस एस जैन सभा के सदस्य अशोक मिन्नी एवं विद्यालय के सचिव मनोज कुमार बोथरा द्वारा आसमान में रंग-बिरंगा गुब्बारा उड़ा कर एवं मशाल जलाकर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इससे पहले प्राथमिक अनुभाग के छात्रों ने गीत पर प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने छात्रों से शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी भाग लेने का आहवान किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। संजय पांडेय ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन करने में सभी शिक्षको, गैर शिक्षा कर्मी, कार्यालय के सभी सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। उच्च माध्यमिक अनुभाग के भवानी शंकर सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सुमिता कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया। राष्ट्रगान के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।

खेल कूद से शारीरिक विकास होता है – अनन्या राय
समारोह की मुख्य अतिथि अनन्या राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ एक तरफ विद्याध्ययन करने से छात्रों का मानसिक विकास होता है वही खेलकूद से शारीरिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि लड़का, लड़की सभी को खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।