मथुरा। सावन मास के प्रथम दिन पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी बुधवार को बांके बिहारी की नगरी वृंदावन पहुंची, जहां उन्होंने सर्वप्रथम ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर ठाकुर बांके बिहारी जी की पूजा अर्चना की। काफी देर तक एकाग्रचित्त होकर बांकेबिहारी की प्रतिमा को वे निहारती रहीं। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वे धार्मिक यात्रा पर आईं हैं। बांकेबिहारी के दर्शन के लिए जब भी समय मिलता है वे आती रहती हैं। इसके बाद वे कुछ देर के विश्राम के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। उनके साथ क्षेत्रधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे मौजूद रहे।
