breaking news

Pakistan Blast : पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, दो यात्रियों की मौत

विदेश

पाकिस्तान में क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस में गुरुवार को धमाका (Pakistan Blast) हुआ है। धमाके में दो यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए हैं। धमाका उस वक्त हुआ जब क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। जाफर एक्सप्रेस पेशावर से आ रही थी।

Share from here