गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल (anubrata mondal) को कल आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उससे पहले आज सीबीआई के अधिकारी बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष से पूछताछ करने आसनसोल जेल पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक अणुव्रत से बीरभूम सहकारी बैंक के 330 से अधिक डमी खातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।