Delhi Haj Committee election – दिल्ली में भाजपा से ताल्लुक रखने वालीं कौसर जहां को स्टेट हज कमेटी का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। दिल्ली के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब स्टेट हज कमेटी की चेयरमैन कोई महिला बनी हैं। कौसर से पहले दिल्ली की महिला चेयरमैन ताजदार बाबर रही हैं। इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में नई हज कमेटी का गठन किया गया था। इसमें बीजेपी के सांसद, आप के दो विधायक और कांग्रेस की एक पार्षद को शामिल किया गया था। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 3 साल के लिए हज कमेटी का गठन किया था।
