माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik exam) आज से शुरू हो रही है। मध्य शिक्षा परिषद सूत्रों के मुताबिक इस साल माध्यमिक में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 4 लाख घटी है। कुल उम्मीदवारों की संख्या महज 6 लाख 98 हजार 628 है। छात्रों और अभिभावकों के लिए कई कंट्रोल रूम खोले गए हैं। बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर हैं, 033-2321-3827, 033-2359-2274
