रात में लापरवाह लॉरी की चपेट में आने से मटियाबुरुज निवासी एक युवक की मौत हो गई। टॉलीगंज फाड़ी के पास घटना घटी। कथित तौर पर ईंट लदी लॉरी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार मोहम्मद अरशद को लॉरी कई मीटर तक घसीटती चली गई। चारू मार्केट थाना पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर एमआर बांगुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खलासी और लॉरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लॉरी के चालक की तलाश की जा रही है।
