breaking news

“अगर कोई सोचता है कि मैं डर गया हूँ तो यह गलत है” – जेल से छूटने के बाद बोले नौशाद सिद्दीकी

कोलकाता

आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को दो दिन पहले जमानत मिली थी पर दस्तावेज नहीं पहुंचने के कारण उन्हें बाहर आने में दो दिन का अतिरिक्त लगा। आखिरकार शनिवार को उन्हें रिहा कर दिया गया। भांगड़ के आईएसएफ विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान नौशाद ने कहा कि ” जनता ने सत्ताधारी दल की गंदगी पकड़ ली है।” सागरदिघी के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, लोगों ने जवाब देना भी शुरू कर दिया है। लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जवाब दे रहे हैं। पंचायत चुनाव आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लड़ाई जारी रहेगी। नौशाद ने कहा, ‘अगर किसी को लगता है कि मैं डरा हुआ हूं तो यह गलत होगा। मैं लोगों के लिए लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा।”

Share from here