भाजपा द्वारा गोलाबाड़ी थाने का घेराव

कोलकाता

सनलाइट, हावड़ा। उत्तर हावड़ा में बढ़ रहे गुंडागर्दी, अवैध वसूली, इलाके में व्याप्त सट्टेबाजी और विगत होली के पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले सहित प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ भाजपा उत्तर हावड़ा तीनों मण्डल अध्यक्ष आनंद सोनकर, संजीव शुक्ला और सुदीप घोष के नेतृत्व में गोलाबाड़ी थाने का घेराव कर ज्ञापन दिया गया और आरोपियों के ख़िलाफ़ करवाई करने की माँग की गयी।

आंदोलन में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश सचिव प्रियंका टिबरेवाल, ज़िला अध्यक्ष मोनी मोहन भट्टाचार्य, मनोज पाण्डेय, विवेक सोनकर के साथ ज़िला व मण्डल के सभी पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share from here