breaking news

शांतनु की पत्नी और कुंतल की पार्टनरशिप कंपनी पर ईडी की नजर

बंगाल

भर्ती भ्रष्टाचार की जांच में ईडी के हाथ सनसनीखेज जानकारी लगी है। ईडी का दावा है कि शांतनु बंदोपाध्याय की पत्नी प्रियंका और कुंतल घोष को एक पार्टनरशिप फर्म में ट्रेस किया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक तृणमूल से निष्कासित नेता कुंतल घोष से पूछताछ में कई सनसनीखेज जानकारियां मिली हैं। पार्टनरशिप फर्म में शांतनु की पत्नी और कुंतल के 2 और पार्टनर थे। अब उनसे भी पूछताछ की जाएगी। ईडी इस बात की जांच करेगी कि इस संगठन के जरिए किस तरह के लेन-देन हुए हैं, भर्ती भ्रष्टाचार का पैसा इस फर्म में आया है या नहीं।

Share from here