हावड़ा के शिबपुर (Howrah Shibpur) में रामनवमी (Ramnavami) के दिन हुई हिंसा (Howrah Violence) की जांच सीआईडी (CID probe) करेगी। इस बीच हावड़ा से लगे कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं (Internet suspend) सुबह दो बजे तक बंद कर दी गई थी। इलाके में पुलिस बल बढ़ा दी गई है। इलाके में पहले ही धारा 144 लगा दी गई है और पुलिस द्वारा लगातार माइकिंग की जा रही है। हालांकि आज बीते दो दिनों की तुलना में स्थिति सामान्य नजर आ रही है।
