‘दुआरे सरकार’ (Duare Sarkar) का छठा चरण आज से शुरू हो रहा है जो 20 अप्रैल तक चलेगा। आवेदन जमा करने के लिए पहले 10 दिन और सेवा के लिए अंतिम 10 दिन। इस साल चार नई सहित कुल 33 सेवाएं होंगी। 44 वरिष्ठ आईएस अधिकारियों को पूरे मामले की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।
