पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने हनुमान जयंती (Calcutta High Court on Hanuman Jayanti ) की शोभायात्रा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central Force ) को तैनात करने को कहा है। कोर्ट ने राज्य सरकार को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने को कहा है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों को भी निर्देशित किया है कि वह जहां धारा 144 लगी है, वहां से शोभा यात्रा ना निकालें।
Calcutta High Court ने Central Force तैनात करने को कहा
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को तत्काल कानून और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए सेंट्रल फोर्सेज की मांग करे और फोर्स मिलते ही पूरे बंगाल के उन सभी इलाकों में तैनात करें, जहां हिंसा की आशंका है। हालांकि कोर्ट ने सेंट्रल फोर्सेज की तैनाती राज्य पुलिस के सहयोगी तौर पर करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने कहा की कोई भी राजनैतिक व्यक्ति किसी तरह की बयानबाजी न करें।