breaking news

संतरागाछी – ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी की कार हादसे का शिकार

बंगाल

हावड़ा के संतरागाछी के पास ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी की कार हादसे का शिकार हो गई। नौशाद कार के अंदर थे। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि नौशाद सुरक्षित हैं। विधायक की कार के सामने अचानक एक बड़ी कार आकर रुकी तभी उस कार के पीछे आकर विधायक की कार में टक्कर मार दी। नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि “जिस तरह से कार ने ब्रेक लगाया, अगर मेरा ड्राइवर थोड़ा अलग होता तो शायद मैं बच नहीं पाता।” मैं बच गया क्योंकि मेरी कार के चालक ने इसे कुशलता से नियंत्रित किया।

Share from here