breaking news

Bathinda – मिलिटरी स्टेशन में फायरिंग.. 4 की मौत, रक्षामंत्री को घटना की जानकारी देंगे सेना प्रमुख

पंजाब

पंजाब के बठिंडा (Bathinda) मिलिट्री कैंप में सुबह 4:35 बजे फायरिंग की घटना घटी। घटना में 4 जवानों की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, हमलावर अभी मिलिट्री स्टेशन के अंदर ही मौजूद है। सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आर्टिलरी यूनिट के चार जावनों की मौत की पुष्टि की है। सेना ने कहा है कि बेस के भीतर मौजूद रिहायशी इलाके में लोगों से घरों के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे और उन्हें घटना के बारे में जानकारी देंगे। सेना ने कहा इस घटना का कैंप से दो दिन पहले गायब हुई इंसास राइफल और 28 कारतूस से कोई लेना-देना है या नहीं, पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इसकी जांच की जा रही है।

Share from here